धार। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है, जहां रोजाना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी तरह के हालात जिले में भी देखने को मिल रहे है, जहां एक बार फिर से 19 संदिग्ध लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41 मरीज संक्रमण से पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे चुके हैं.
धार में मिले कोरोना के 19 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 324
धार जिले में एक बार फिर से 19 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 324 हो गई है.
9 सितंबर 2020 तक जिले में 25 हजार 790 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 22 हजार 686 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं अब तक कुल 1 हजार 220 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 879 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.
महामारी की चपेट में आने से कुल 17 रोगियों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 324 पर पहुंच गई है, जिनमें से 29 मरीजों का इलाज इंदौर के कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है, तो वहीं 320 मरीजों का इलाज जिले में अलग-अलग जगह पर बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटरों में कराया जा रहा है.