मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19 नए कोरोना मरीज आए सामने, चार अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

धार जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 4 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 248 हो चुकी है.

19 corona patients surfaced on Saturday in dhar
शनिवार को 19 नए कोरोना मरीज आए सामने

By

Published : Aug 30, 2020, 2:38 AM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता ही जा रहा है. अब 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 4 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद आज धार के कोविड-19 केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 248 हो चुकी है.

28 अगस्त तक धार में 18 हजार 228 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 15 हजार 227 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं जिले में अभी तक 842 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 599 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसो कि संख्या 248 है ,जिनमें से 226 मरीजों का उपचार धार के कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है, तो वहीं 22 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details