मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में संक्रमितों की संख्या पहुंची 19, प्रशासन सख्त - धार में कोरोना के मरीज

धार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है वहीं एक पॉजिटिव मरीज इंदौर जिले का है. जिसे इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा है. जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों तक सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं.

19-corona-infected-peoples-in-dhar
धार में बढ़े कोरोना के मरीज

By

Published : Apr 18, 2020, 11:26 PM IST

धार। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, धार में आज ही 9 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है. जिसमें धार के 4, पीथमपुर के 3 और धार के कुक्षी के 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. धार जिले के कुल 19 मामले कोरोना पॉजिटिव हैं और 1 मामला धार की औद्योगिक नगरी पीथमपुर का है, जो कि इंदौर जिले के महू का निवासी है.

धार में बढ़े कोरोना के मरीज

इंदौर जिले के महू के संक्रमित मरीज को धार के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 अप्रैल को रेस्क्यू कर इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा है. लगातार धार में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर ठोस कदम उठाने वाला है.

मीडिया से चर्चा करते हुए धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने कहा है कि अगले 3 दिनों तक धार में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे, इसके साथ ही ये भी ध्यान रखा जाएगा कि धार शहर से कोरोना वायरस धार के अन्य क्षेत्रों में ना फैले. इसको लेकर धार शहर की सीमा पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details