मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार मॉब लिंचिंग केस:19 आरोपी गिरफ्तार, 17 को कोर्ट ने भेजा जेल, दो पुलिस रिमांड पर - मनावर थाने के बोरलाई गांव

धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में पुलिस ने अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर बाकियों की तलाश जारी है.

19 accused arrested in Dhar mob lynching case
धार मॉब लिंचिंग मामले में 19 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 7:33 PM IST

धार।मॉब लिंचिंग मामले में तिरला पुलिस ने 8 आरोपियों को प्रथम सत्र न्यायालय में पेश किया. न्यायाधीश नीरज पवैया ने 7 आरोपियों को जेल भेज दिया है और एक को पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस मामले में अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें 17 को जेल भेजा गया है, दो पुलिस रिमांड पर हैं.

धार मॉब लिंचिंग मामले में 19 आरोपी गिरफ्तार

धार के मनावर थाने के बोरलाई गांव में 5 फरवरी को हुई मोब लिंचिंग की घटना के बाद, पुलिस ने दबिश देते हुए अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 35 आरोपियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा चुका है, घटना में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिले के सभी थाने के प्रभारी और 5 SDOP को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में शामिल किया गया है. फिलहाल पुलिस के 5 दल रात-दिन धार जिले सहित अन्य जिलों के अलावा, गुजरात में भी लगातार दबिश देकर फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details