धार। पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश के भी सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में धार जिले में एक राहत की खबर आई है, जहां 28 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. वहीं 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद धार में एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है.
धार में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 28 मरीज ठीक होकर लौटे घर - Number of corona positive patients in Dhar
धार जिले में एक ही दिन में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे, वहीं 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें बाद धार में एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है.
28 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
19 अक्टूबर तक धार जिले में 43,894 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 40,595 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 2671 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 2,454 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही अब तक धार में कोरोना वायरस से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद 174 एक्टिव कोरोना मरीजों का कोविड सेंटरों में इलाज जारी है.