मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उचित मूल्य की दुकान से अनाज के 162 कट्टे गायब, जांच में जुटी पुलिस - Primitive Caste Service Cooperative Society

सरदारपुर तहसील के ग्राम बरमंडल की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की खुटपला उचित मूल्य की दुकान पर सार्वजनिक वितरण के लिए रखे 352 कट्टे गेहूं, चावल और चने में से 162 कट्टे के गायब होने का मामला सामने आया है.

162 pieces of grain disappeared from government food distribution shop in dhar
अनाज की 162 बोरी गायब

By

Published : Sep 22, 2020, 3:10 AM IST

धार। सरदारपुर तहसील के ग्राम बरमंडल की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की खुटपला उचित मूल्य की दुकान पर सार्वजनिक वितरण के लिए रखे गेहूं में हेराफेरी का मामला सामने आया है. जिस किराए के गोदाम में 352 कट्टे गेहूं, चावल और चने के रखे गए थे, उनमें से 162 कट्टे वहां से गायब हो गए.

अनाज की 162 बोरी गायब

ये पूरा मामला तब सामने आया जब उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन मुन्नालाल मारू की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिस किराए के गोदाम में गेहूं के कट्टे रखे गए थे, संतोष मारू नामक व्यक्ति का मकान है. सेल्समेन की मौत के बाद मामले का खुलासा हुआ, तो तुलावटी हिम्मालों ने बताया कि 352 कट्टे रखे थे. वहीं 162 गेंहू के कट्टे गायब है और 190 कट्टे ही मिले है. पूरे घटनाक्रम के दौरान मृत सेल्समेन के भाई को बुलाकर अन्य गोदाम का भी ताला तुड़वाकर रखा माल सोसायटी ने अपने कब्जे में ले लिया है.

उचित मूल्य की दुकान से अनाज की चोरी

इस मामले से बढ़ते हंगामे के दौरान ही मकान मालिक ने पास के कमरे में रखे 162 गेहूं के कट्टे सोसायटी के बता दिए, जिन्हें सोसाइटी ने टेग ना लगे होने से अपना माल ना होने की बात कही है. पूरे मामले में सोसाइटी प्रबंधन द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने मौका मुआयना कर पंचनामा भी बना लिया. स्थानीय लोगों द्वारा मामले में गोदाम के मालिक पर हेरा फेरी करने का आरोप लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details