धार। बदनावर के पेटलावद रोड पर मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 16 मजदूर घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी बताई जा रही हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची 108 ने सभी घायलों को बदनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है.
मजदूरों से भरी पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, वाहन पलटने से 16 लोग घायल - 16 लोग घायल
धार के पेटलावद रोड पर मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 16 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बदनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. यहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
पिकअप पलटने से 16 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक पिकअप थांदला तहसील के खेतमढोली गांव से मजदूरों को लेकर सोयाबीन काटने के लिए बड़नगर जा रही थी. गाड़ी में 25 से अधिक मजदूर भरे थे. इस दौरान गाड़ी को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया. जिससे पिकअप साइड में पलट गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:25 AM IST