धार।जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसको कंट्रोल करने के लिए सैपलिंग बढ़ाकर लोगों की जांच की जा रही है. लेकिन धार जिले कि कुक्षी विधानसभा के ताना गांव में बिना सैंपल लिए ही 15 लोगों कोरोना पॉजिटिव बता दिया. मामला सामने आने के बाद ग्रामीण ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले की जानकारी प्रशासन को दी.
बिना सैंपल लिए 15 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त - Kukshi news
धार जिले कोरोना के मामलों में लापरवाही भी सामने आ रही है. कुक्षी विधानसभा के ताना गांव में बिना सैंपल लिए ही 15 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी. जानिए क्या है मामला.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो सैंपल लेने वाली टीम के दो कर्मचारी गुमान सिंह चौहान(लैब टेक्नीशियन) और बच्चन मुजाल्दा(कम्युनिटी मोबेअजर) इस मामले में दोषी पाया गए. इन दोनों कर्मचारियों ने ताना गांव के लोगों के सैंपल लिए थे. जहां बिना टेस्ट टयूब किए ही ग्रामीणों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी.
मामले में ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कि और जांच में दोषी साबित हुए गुमान सिंह चौहान और बच्चन मुजाल्दा को धार जिले के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैं दोनों ही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए. वहीं जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लेने वाली टीमों को यह भी आदेश जारी किया कि वह इस काम में कोई भी लापरवाही ना बरतें और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति जिले में फिर से ना हो.