धार। एक बार फिर 15 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसके बाद धार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 469 हो चुकी है. गुरुवार के दिन 31 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है और अब तक 10 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
15 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 31 डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केस 84
धार जिले में एक बार फिर कोरोना के 15 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 469 हो गए हैं. वहीं 84 मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
31 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हो गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 84 है. ये राहत भरी खबर है. जिले में 15 नए कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले भी सामने आए हैं, जिनको उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि 5 अप्रैल तक धार में 9021 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें 469 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से 375 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.