मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिंगनोद में बकरी का शिकार करते दिखा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - बकरी का शिकार करते दिखा अजगर

धार के रिंगनोद में बकरी का शिकार करते एक 15 फीट का अजर देखा गया, जिसे ग्रमीणों की सूचना पर वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

a 15 foot Python seen in Ringnod Dhar while hunting goat
बकरी का शिकार करते दिखा अजगर

By

Published : Oct 17, 2020, 5:15 PM IST

धार।रिंगनोद टांडा मार्ग पर स्थित कैलाश सीरवी के खेत के पास एक 15 फीट का विशालकाय अजगर देखा गया, जो बकरी को निगलने प्रयास कर रहा था. अजगर को गांव के कुछ लोगों ने देखा और इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

बकरी का शिकार करते दिखा अजगर

मामला शनिवार सुबह का है, अजगर को देखने के लिए वहां ग्रमीणों की भीड़ लग गई, हालांकि मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने लोगों को वहां से दूर किया. जब वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने पहुंची, अजगर बकरी को छोड़ पेड़ पर चढ़ गया था, जिसने नीचे उतारने के लिए वन कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

पेढ़ पर चढ़ा अजगर

कई घंटों का जद्दोजहत के बाद विशालकाय अजगर को पेड़ से नीचे उतारकर वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ा. वन विभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाइश दी की आगे भी अगर कोई जंगली जीव नजर आता है, तो उसे नुकसान न पहुंचाएं, बल्कि वन विभाग को इसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details