धार।सरदारपुर दसई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर दसई बस स्टैंड पर लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया किया गया और आस-पास तिरंगे के रंगों से सजावट की गई. इस मौके पर इलाके के सभी प्रबुद्ध जन और पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
सरदारपुर दसई में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, बड़ी संख्या में मौजूद रहा पाटीदार सामाज - Sardar Patel birth anniversary
सरदारपुर दसई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई, इस मौके पर इलाके के सभी प्रबुद्ध जन और पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
![सरदारपुर दसई में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, बड़ी संख्या में मौजूद रहा पाटीदार सामाज 145 birth anniversary of Sardar Patel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9378934-thumbnail-3x2-img.jpg)
सरदार पटेल की 145 जयंति
सरदार पटेल की 145वीं जयंती
समाज के वरिष्ठों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के किए गये कार्यों को याद किया और युवाओं को उनके किये कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही. इस मौके पर सभी ने सरदार पटेल के कार्यों के बारे में चर्चा भी की.
Last Updated : Oct 31, 2020, 4:13 PM IST