धार। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, विधायक नीना वर्मा सहित 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है, 13 जुलाई तक धार में 5420 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 4061 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 212 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में अब तक 172 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
धार विधायक नीना वर्मा सहित 14 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - धार विधायक नीना वर्मा
धार विधायक नीना वर्मा सहित 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है.
जिला अस्पताल
इस संक्रमण से 8 लोगों की जान भी जा चुकी है. अभी भी 1034 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है. एक्टिव मरीजों में से 23 मरीजों का इलाज धार जिले के कोविड केयर सेंटर में जारी है, जबकि 9 मरीजों का इलाज जिले के बाहर किया जा रहा है.