धार। जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिले में 14 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों की तादात 120 हो गई है. 14 अप्रैल से अब तक 12 हजार 421 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 10 हजार 320 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
धार में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित, अभी भी 120 मरीज एक्टिव - Covid Care Center
जिले में कोरोना मरीजों की तादात लगातार बढ़ रही है, अभी कोरोना संक्रमित 120 मरीजों का इलाज चल रहा है.
![धार में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित, अभी भी 120 मरीज एक्टिव Corona infected](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8430816-thumbnail-3x2-i.jpg)
कोरोना संक्रमित
वहीं 561 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 431 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 10 मौतें भी हो चुकी हैं. जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमित एक्टिव मरीजों की तादात 120 है.
कुल एक्टिव मरीजों में से 24 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, जबकि 96 मरीजों का इलाज धार में बनाए कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
Last Updated : Aug 15, 2020, 5:57 PM IST