धार। जिले के लिए बड़ी राहत की खबर निकल कर सामने आई है, धार में कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर 12 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. सभी 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, वहीं जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है. जिसके चलते धार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 19 हो चुकी है.
धार: कोराना संक्रमित 12 मरीज स्वस्थ होने पर हुए डिस्चार्ज - धार समाचार
कोराना संक्रमित 12 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आपको बता दें कि 2 जुलाई तक धार जिले से 3,642 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण कि जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3,059 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 179 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से तीन मामले कुक्षी के हैं, तो वहीं एक-एक मामला धार, पिथमपुर और मनावर का है. धार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस 19 हैं, जिनमें से 15 मरीजों का उपचार धार में 4 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. साथ ही जिले में अभी भी 154 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.