धार। बदनावर थाने क्षेत्र में ग्राम पंचायत लिलीखेड़ी पंचायत के मजरे बड़लीपाड़ा में मोबाइल ने एक 10 साल के मासूम की जान लेली. मोबाइल की बैटरी फटने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. ये घटना मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के दौरान हुई बैटरी चार्ज में लगाते ही फट गई, जिसकी चपेट में आने से मासूम बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मोबाइल ने ली मासूम की जान, बैटरी चार्ज करने के दौरान हुई दर्दनाक मौत - mp news
धार जिले से 17 किलोमीटर दूर मजरे बड़लीपाड़ा में मोबाइल की बैटरी फटने से 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना बैटरी चार्ज करने के दौरान हुई है.
![मोबाइल ने ली मासूम की जान, बैटरी चार्ज करने के दौरान हुई दर्दनाक मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3483075-thumbnail-3x2-mout.jpg)
मोबाइल फटने से बच्चे की मौत
मोबाइल फटने से बच्चे की मौत
जानकारी के मुताबिक मासूम ने जैसे ही मोबाइल की बैटरी निकालकर केकड़ा चार्जर के साथ पावर बोर्ड में लगाया तभी बैटरी फट गई, जिसकी चपेट में आने से नंदू सिंगार (10 साल) का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना के समय घर पर बच्चा अकेला था. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तत्काल सरकारी अस्पताल बदनावर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.