मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार से आई राहत भरी खबर, कोरोना से जंग जीतकर 10 मरीज हुए डिस्चार्ज - 10 पेशेंट हुए डिस्चार्ज

धार से राहत भरी खबर आई है, जहां जिले में कोरोना वायरस से जंग जीतकर 10 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, जहां सभी मरीजों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया.

10 patients discharged after winning battle with corona virus
कोरोना वायरस से जंग जीतकर 10 पेशेंट हुए डिस्चार्ज

By

Published : May 1, 2020, 5:10 PM IST

धार। जिले के लिए आज एक बड़ी राहत की खबर आई है, जिले में कोरोना वायरस से जंग जीतकर 10 पेशेंट पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, सभी को धार के महाजन अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से आज डिस्चार्ज किया गया है. वहीं डिस्चार्ज के दौरान धार के विधायक नीना वर्मा, सांसद छतर सिंह दरबार और धार के कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और साथ ही मेडिकल टीम मौजूद थी, जिन्होंने डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

बता दें की पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी नजर आई, सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर पहुंचाया गया.कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की धार में कोरोना वायरस से 49 लोग संक्रमित है, जिनमें से एक युवक की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं आज 10 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. धार का पहला कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पहले इंदौर के अरविंदो अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details