मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों को लाने गुजरात के लिए बसें रवाना, सांसद छतरसिंह दरबार की पहल हुई सार्थक - Dhar MP leaves the bus

सांसद छतरसिंह दरबार की पहल से धार से 10 बसे गुजरात के लिए रवाना की गई. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बस रवाना किया,

10 buses leave for Gujarat from Dhar
गुजरात के लिए 10 बसें रवाना

By

Published : May 10, 2020, 11:55 PM IST

धार।देशभर में सरकारें अपने-अपने मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही हैं, इसी क्रम में महु लोकसभा क्षेत्र से सांसद छतरसिंह दरबार की पहल से धार से 10 बसें गुजरात के लिए रवाना की गईं. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया, वहीं इस मौके पर प्रशासन की ओर से मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत और तहसीलदार सीएस धारवे भी मौजुद रहे.

बता दें औरंगाबाद हादसे के बाद मजदूरों को लाने की कोशिश और ज्यादा तेज कर दी गई है. अब बाहर फंसे मजदूरों को लाने के लिए प्रदेश की सरकार ने केंद्र से एमपी के लिए 51 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मांगी, जिससे मजदूरों की घर वापसी कराई जा सके. वहीं सरकार लगातार मजदूरों से घर लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील कर रही है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मजदूरों से अपील की है कि वो पैदल नहीं आएं. सरकार उन्हें लाने की व्यवस्था कर रही है. पड़ोसी राज्यों से मध्यप्रदेश के मजदूर बसों से लाए गए हैं और भी बसें भेजी जा रही हैं, वहीं सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए हजारों की संख्या में मजदूरों को वापस एमपी लेकर आई है. अब सरकार मजदूरों की घर वापसी की रफ्तार तेज करने जा रही है. एमपी के मजदूरों को लाने के लिए 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details