देवास। सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. बागली में बड़ी संख्या में लावारिस गाएं और अन्य मवेशी घूम रहे हैं. हाईवे पर वाहनों की चपेट में आकर इनकी मौतें हो रही हैं और बाइक चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते चापडा न्यू फ्रेंड्स ग्रुप और जैन अलर्ट ग्रुप के युवाओं ने रविवार को इकट्ठा होकर सड़कों पर घूमने वाली गायों के सींगों में रात में चमकने वाले रेडियम लगाए.
सड़क पर घूम रही गायों के सींग पर युवाओं ने लगाए रेडियम, दुर्घटनाओं से बचाने की कवायद
देवास के बागली में युवाओं ने सड़कों पर घूमने वाली लावारिस गायों के सींगों में अंधेरे में चमकने वाले रेडियम लगाए, ताकि रात में वाहनों की लाइट में सींग पर लगा रेडियम चमकने लगे. इससे ड्राइवर गाय को देख पाएंगे और दुर्घटनाएं नहीं होंगी.
युवाओं ने सड़कों पर घूमने वाली लावारिस गायों के सींगों में लगाए रेडियम
न्यू फ्रेंड्स ग्रुप और जैन अलर्ट ग्रुप के युवाओं का कहना है कि रात में वाहन चालक गायों को नहीं देख पाते हैं और टकराने से गायों की मौत हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए गायों के सींग पर रेडियम लगाया गया है, जो रात में वाहनों की लाइट में दूर से ही चमकने लगेगा, जिससे वाहन चालक गायों को देख पाएंगे और इनकी जान बच सकेगी.