मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए साइकिल पर निकला युवा, एक पक्षी ने किया था प्रभावित - Brajesh Sharma of Morena

देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक युवा साइकिल से निकल चुका है. वो अब तक 7,500 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और लोगों को प्लास्टिक से होने वाले खतरनाक प्रभाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

Youth turns out to cycle for plastic-free India
प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए साइकिल पर निकला युवा

By

Published : Jan 31, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 2:11 PM IST

देवास। देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसी की तहत जिले के एक युवा ने प्लास्टिक मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना से वे साइकिल यात्रा कर जगह-जगह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्हें यह प्रेरणा प्रधानमंत्री के भाषण और एक पक्षी की फोटो से मिली है, जिसमें पक्षी प्लास्टिक की थैली में उलझ गया था और निकल नहीं पा रहा था.

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए साइकिल पर निकला युवा

देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, जिसे सफल बनाने के लिए मुरैना के युवा ब्रजेश शर्मा साइकिल पर निकले हैं. वे लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

ब्रजेश शर्मा ने अब तक 7 हजार 500 किमी की यात्रा तय की है. जिसमें उन्होंने अब तक ढाई लाख स्कूलों के बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया है. उनका कहना है कि प्लास्टिक कितना खतरनाक होता है, इसके बारे में उन्होंने पढ़ा और समझा है, जिसके बाद वे लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए घूम रहे हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details