देवास। जिले के मलहार स्मृति गार्डन में हजारों युवाओं ने NRC और CAA का समर्थन किया. साथ ही बड़ी संख्या में आए युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ ही ज्ञापन सौंपा. और देवास पुलिस को हार माला भी पहनाई.
CAA और NRC का युवाओं ने किया समर्थन, पुलिस को पहनाई माला - डिप्टी कलेक्टर ज्ञापन सौंपा
देवास में हजारों युवाओं ने NRC और CAA का समर्थन किया और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए और देशभर में CAA और NRC लागू करने की मांग करते नजर आए और बिल का समर्थन किया. इस दौरान युवकों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और भगवा ध्वज थे. बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स ने सभी प्रदर्शनकारियों को मलहार स्मृति के अंदर रोके रखा.
करीब आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर को एनआरसी और सीए के समर्थन में ज्ञापन दिया गया. बाद में जन गण मन के साथ प्रदर्शन का समापन हुआ. भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे.