मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल - Youth murdered due to love affair

खातेगांव में बीते दिनों हरणगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी में एक युवक का शव कुएं में मिला था, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमिका के मामा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

youth-murdered-due-to-love-affair-in-dewas
प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या

By

Published : Jun 30, 2020, 5:23 PM IST

देवास।खातेगांव में बीते दिनों हरणगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी में एक युवक का शव कुएं में मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है. जिसमें पुलिस ने मामले की जांच करके प्रेमिका के आरोपी मामा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया है.

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह इकलौता बेटा था. जिसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. षडयंत्र पूर्वक उसे मोबाइल पर रात में प्रेमिका ने घर बुलाकर उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया. परिजनों के संदेह के आधार पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी ब्रजेशसिंह कुशवाहा के निर्देशन में हरणगांव पुलिस थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल ने प्रेमिका, उसके परिजनों और मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर मामले का खुलासा हुआ.

प्रेमिका ने अपने नाना के मोबाइल से कॉल कर प्रेमी को रात में मिलने घर बुलाया था. प्रेमी प्रेमिका की बात सुनकर प्रेमिका के मामा दीपक की नींद खुल गई. वहीं मामा को ये बात नागवार गुजरी और मामा ने आवेश में आकर युवक पर लाठी से हमला कर दिया, हमले के दौरान सिर में चोट आई. इस दौरान जान बचाकर भागते समय रात के समय युवक कुएं में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details