देवास। चंदवाना गांव में रुपयों के लेनदेन के चक्कर में पिता और बेटे ने एक युवक को घर के बाहर लगे पेड़ से बांध दिया. युवक दो घन्टे से भी ज्यादा समय तक पेड़ से बंधा रहा. आरोपी युवक को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जंजीरों से युवक को पेड़ से बांधा, आरोपी पिता और बेटा गिरफ्तार - जंजीर
देवास के चंदवाना में एक युवक को पैसों के लेनदेन के चक्कर में पिता और बेटे ने जंजीरों से पेड़ से बांध दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित हरिप्रसाद ने बताया कि वह हम्माली का काम करता है. उसने एक साल पहले गांव के ही मदनलाल से 60 किलो चने के बीज लिए थे, जिसके पैसे उसने नहीं चुकाए थे. मदनलाल और उसके बेटे ने हरिप्रसाद से पैसे मांगे. हरिप्रसाद के पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने उन्हें मना कर दिया. इस पर मदनलाल और उसके बेटे ने जंजीरों से उसे पेड़ से बांध दिया. गांव वालों ने मदनलाल को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. उसका कहना था कि जब तक उसे पैसे नहीं मिलेंगे वो हरिप्रसाद को नहीं छोड़ेगा.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के कहने पर भी मदनलाल ने ताला नहीं खोला. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जंजीर तोड़कर युवक को आजाद कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.