मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपीपल्या को यशराज फाउंडेशन ने भेंट किया इंफ्रारेड थर्मामीटर - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटपीपल्या

लॉकडाउन खत्म होने पर निगरानी रखने के लिए देवास हाटपीपल्या में यशराज फाउंडेशन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर जीवन यादव को इंफ्रारेड थर्मामीटर दिए गए.

dewas
देवास

By

Published : Apr 27, 2020, 4:10 PM IST

देवास। यशराज फाउंडेशन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटपीपल्या को इंफ्रारेड थर्मामीटर दान किया है, जिससे बिना किसी को छुए दूर से तत्काल शरीर का तापमान लिया जा सकेगा. स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर जीवन यादव ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोना वायरस को रोकने के लिए ये बहुत उपयोगी साबित होगा. यशराज टोंगिया ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोविड-19 के संक्रमण को गांव में रोकना बहुत बड़ी चुनौती रहेगी और इसके लिए प्रशासन और नगरवासियों को सतर्क रहना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि शहर से आने वाले लोगों के माध्यम से इस बीमारी के बढ़ने की सम्भावना रहेगी. इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन खत्म होने पर अनेक कदम उठाने जरूरी हैं, जैसे शहर से आने वाले लोगों के इन्फ्रारेड थर्मामीटर से तापमान चेक करें. नगर में घूम रहे लोगों के रेंडम तापमान लें और जिसका भी तापमान ज्यादा पाया जाए, उसकी अस्पताल में जांच कराई जाए, बस स्टैंड, मंडी आदि जगह पर लोगों के खड़े होने के लिए निशान लगाए जाएं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details