मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की कलाई पर महिलाओं ने बांधी राखी, रक्षा का लिया वचन - रक्षा का लिया वचन

देवास के बागली में महिलाओं ने एक नई पहल शुरु की ,जिसमें अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी.

पुलिसकर्मियों की सूनी कलाई पर महिलाओं ने बांधा रक्षासूत्र

By

Published : Aug 19, 2019, 1:10 PM IST

देवास। भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्र रिश्ते का त्योहार 'रक्षाबंधन' हर भाई-बहन के लिए खास होता है, लेकिन कुछ ऐसे भाई भी हैं जिनकी कलाई सूनी रह जाती है. बागली में महिलाओं ने ऐसे ही पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया.

पुलिसकर्मियों की कलाई पर महिलाओं ने बांधी राखी
देवास जिले के बागली में महिलाओं ने एक अनूठी पहल शुरु की है, जिसमें अपने परिवार से दूर रहकर आम नागरिकों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की सूनी कलाई पर महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांध कर सुरक्षा का वचन लिया. रक्षाबंधन का ये पर्व राखी के दिन से जन्माष्टमी तक रहता है.


महिलाओं ने बागली पुलिस थाने पहुंच कर एसडीओपी एसएल सिसोदिया व टीआई अमित सोनी सहित समस्त पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, वहीं महिलाओं ने कहा कि पुलिस का खौफ नहीं है, हमारी सुरक्षा के लिए हर त्योहार में परिवार से दूर रहते हैं, रक्षाबंधन के त्योहार में उनकी कलाई सूनी रह जाती है, ऐसे रक्षक भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर हम सभी गर्व महसूस कर रहीं हैं, वहीं सभी थानाकर्मी भी इस पहल से भावुक दिखाई दिेए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details