देवास। भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्र रिश्ते का त्योहार 'रक्षाबंधन' हर भाई-बहन के लिए खास होता है, लेकिन कुछ ऐसे भाई भी हैं जिनकी कलाई सूनी रह जाती है. बागली में महिलाओं ने ऐसे ही पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया.
पुलिसकर्मियों की कलाई पर महिलाओं ने बांधी राखी, रक्षा का लिया वचन - रक्षा का लिया वचन
देवास के बागली में महिलाओं ने एक नई पहल शुरु की ,जिसमें अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी.
पुलिसकर्मियों की सूनी कलाई पर महिलाओं ने बांधा रक्षासूत्र
महिलाओं ने बागली पुलिस थाने पहुंच कर एसडीओपी एसएल सिसोदिया व टीआई अमित सोनी सहित समस्त पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, वहीं महिलाओं ने कहा कि पुलिस का खौफ नहीं है, हमारी सुरक्षा के लिए हर त्योहार में परिवार से दूर रहते हैं, रक्षाबंधन के त्योहार में उनकी कलाई सूनी रह जाती है, ऐसे रक्षक भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर हम सभी गर्व महसूस कर रहीं हैं, वहीं सभी थानाकर्मी भी इस पहल से भावुक दिखाई दिेए.