देवास। प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. संकट की इस घड़ी में कई समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन देवास जिले की स्व- सहायता समूह की महिलाएं मास्क और सैनिटाइजर बनाने का कार्य कर रही हैं. यह महिलाएं अभी तक 71 हजार मास्क बनाकर विक्रय कर चुकी हैं.
आजीविका मिशन की महिलाएं कोरोना की रोकथाम के लिए तैयार कर रही मास्क - Sales
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन देवास जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाएं मास्क और सैनिटाइजर बनाने का कार्य कर रही हैं.
दरअसल, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला देवास के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देवास जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिले में जिला पंचायत आजीविका मिशन टीम के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्र की 125 से 150 महिलाएं प्रतिदिवस 2 हजार से ढाई हजार मास्क तैयार कर कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं.
स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार मास्क आजीविका उत्पाद स्टोर जिला पंचायत में 10 रूपये में विक्रय किया जा रहा है. वर्तमान समय में जिले के ग्राम अकबरपुर, मिर्जापुर, डबलचौकी, अखेपुर, पटाड़ी, रतेड़ी, चोबापिपल्या, पनवासा, गुर्जर बापच्या, खटाम्बा, पत्थर गुराड़िया, महुखेड़ा, फावड़ा, दत्तोर, खोखरिया, बोरखेड़ा, सकतली, रणायरकला आदि गांवों में स्व सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं द्वारा मास्क तैयार किये जा रहे हैं.