मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मानवता शर्मसार: 600 रुपये के लिए धूप में परेशान 80 साल की बुजुर्ग

By

Published : May 21, 2021, 11:08 AM IST

Updated : May 21, 2021, 11:33 AM IST

महज 600 रुपये की वृद्धा पेंशन के लिए एक बुजुर्ग महिला कड़ी धूप में हाथ ठेले पर अपनी बारी का इंतजार करती रही लेकिन चिलचिलाती धूप में बैठने के बाद भी उस वृद्ध महिला की समस्या सुनने कर्मचारी उस वृद्ध महिला की सुनने नहीं आया.

Old lady continues to be troubled in the sun
धूप में परेशान होती रही महिला

देवास। देवास के बागली में महज 600 रुपये की वृद्धा पेंशन के लिए एक बुजुर्ग महिला कड़ी धूप में हाथ ठेले पर अपनी बारी का इंतजार करती रही लेकिन चिलचिलाती धूप में बैठने के बाद भी उस वृद्ध महिला की समस्या सुनने कर्मचारी उस वृद्ध महिला की सुनने नहीं आया. यह पूरा मामला देवास के बागली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कृषि शाखा का है.

धूप में परेशान होती रही वृद्ध महिला

सड़क पर संक्रमण की भीड़, Total lock down से लोगों में अफरा तफरी

जहां पर पैरालिसिस से पीड़ित एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसका दामाद और बेटी ठेले पर लेठाकर बैंक पहुंचे. लेकिन बैंक के गार्ड ने उनकी एक ना सुनी. इस दौरान बैंक के गार्ड ने बुजुर्ग महिला के बेटी दामाद को अंदर जाने से मना कर दिया है.

जब इस मामले में बैंक मैनेजर संजय बरोड़ से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है और मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया.

Last Updated : May 21, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details