मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: अधिकारी ने किया परियोजना बागली घाट का औचक निरीक्षण - परियोजना बागली घाट

देवास में महिला एंव बाल विकास और कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल ने परियोजना बागली घाट के सेक्‍टर उदयनगर, पीपरी, पाण्‍डुतालाब, पुंजापुरा के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का निरीक्षण किया.

Women and Child Development Officer Raila Baghel inspected Bagli Ghat
अधिकारी ने किया परियोजना बागली घाट का औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 3, 2021, 6:58 PM IST

देवास: महिला एवं बाल विकास और कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल ने परियोजना बागली घाट के सेक्‍टर उदयनगर, पीपरी, पाण्‍डुतालाब, पुंजापुरा के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का निरीक्षण किया. साथ ही उदयनगर, देवझिरी, पुतलीपुरा, पटाडीपाला, मगरादेह, ईमलीपुरा केंद्रों का भी जायजा लिया.

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अधिकारी ने इस दौरान केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍था देखीं और आंगनबाड़ी में बच्चों को ताजा नाश्ता दिया जा रहा है या नहीं इसका निरीक्षण किया. इसके साथ ही समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खुल रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी ली. कार्यक्रम अधिकारी ने बागली घाट की सभी पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली.

बैठक में ये चर्चा हुई

बैठक में लाडली लक्ष्‍मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी ली गई. साथ ही योजनाओं के लक्ष्‍य पूर्ति की समीक्षा की गई. सभी पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया कि लक्ष्‍य पूर्ति तत्‍काल पूर्ण करें. कुपोषण में CSAM अन्‍तर्गत SAM व MAM की सेक्‍टर वार समीक्षा की गई. NRC योग्‍य बच्‍चों को चिन्हित कर NRC में रेफर करने के लिए समस्‍त कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षक को निर्देश दिये गए.

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र देवझिरी का निरीक्षण

आदर्श आंगनबाड़ी केन्‍द्र देवझिरी का निरीक्षण करने के साथ ही हाट-बाजार में जाकर स्‍थानीय लोगों से कुपोषण व एनिमिया के संबंध में भी चर्चा की गई. क्षेत्र में कुपोषण व एनिमिया अधिक होने का क्‍या कारण है, स्‍थानीय महिलाओं से जानकारी व चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details