देवास। बागली के निमनपुर सब रेंज के जाजमगड़ के जंगल में 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.
मवेशी चराने गई महिला का जंगल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - Dewas khabar
देवास के बागली में एक महिला की लाश मिली है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मामला बागली के उदयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां आदर्श नगर में रहने वाली महिला शनिवार के दिन मवेशी चराने जंगल में गई थी, लेकिन शाम को जब वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. बाद में रविवार की सुबह लापता महिला का शव जंगल में मिला. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी के साथ ही कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका पंचनामा कर शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया. वहीं महिला के परिजनों ने महिला के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की शंका जताई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे कुछ कहने की बात कही है.