मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मवेशी चराने गई महिला का जंगल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - Dewas khabar

देवास के बागली में एक महिला की लाश मिली है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

woman's body has been found in the Bagli of Dewas
जंगल में मिला महिला का शव

By

Published : Jan 21, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 1:15 PM IST

देवास। बागली के निमनपुर सब रेंज के जाजमगड़ के जंगल में 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.

जंगल में मिला महिला का शव

मामला बागली के उदयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां आदर्श नगर में रहने वाली महिला शनिवार के दिन मवेशी चराने जंगल में गई थी, लेकिन शाम को जब वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. बाद में रविवार की सुबह लापता महिला का शव जंगल में मिला. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी के साथ ही कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका पंचनामा कर शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया. वहीं महिला के परिजनों ने महिला के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की शंका जताई है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे कुछ कहने की बात कही है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details