मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला पटवारी की मौके पर मौत, एक महिला की हालत गंभीर - सड़क हादसे में महिला पटवारी की मौत

देवास जिले के सोनकच्छ में सड़क हादसे में एक महिला पटवारी की मौत हो गई है. वहीं दूसरी महिला पटवारी बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.

TEEKAMGARH
महिला पटवारी की मौत

By

Published : Aug 24, 2020, 10:03 PM IST

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में सड़क हादसे में एक महिला पटवारी की मौत हो गई है. पूरा मामला सोनकच्छ के खटाम्बा गांव का है. जहां कंटेनर ने
एक्टिवा सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक पटवारी की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला पटवारी बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.

महिला पटवारी की मौत

बता दे कि सोनकच्छ में पटवारी के पद पर पदस्थ हिमानी शर्मा एवं ताजवर खान दोनों प्रतिदिन की तरह देवास से लौट रही थीं. इस दौरान भोपाल रोड में खटाम्बा गांव के नजदीक इनके वाहन के पीछे आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एबी 0109 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें हिमानी शर्मा की मौके पर मौत हो गई. वहीं ताजवर खान बुरी तरह से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लाया गया है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एडीएम एवं सांसद जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां घायल पटवारी से चर्चा भी है. इस दौरान सांसद ने चिकित्सकों को कहा है की घायल को अगर इंदौर उपचार के लिए भेजना पड़े तो भेजने की व्यवस्था कराकर भेजा जाए. वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने कंटेनर चालक सहित कंटेनर को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details