देवास। जिले के खातेगांव अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी पर एक फूड इंस्पेक्टर ने प्रताड़ित करने व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जांच दल गठित कर SDM का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है. पीड़ित महिला अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी.
SDM पर महिला अधिकारी ने लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप, कलेक्टर ने की कार्रवाई - मध्य प्रदेश की खबरें
अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी पर महिला अधिकारी ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कैसे आरोपी अधिकारी से उसे हमेशा परेशान करता था.
एसडीएम ने महिला अधिकारी से की अश्लील हरकत
पीड़ित फूड इंस्पेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खातेगांव SDM द्वारा उनके साथ व्हाट्सएप पर अश्लील चैट की गई और ऑफिस बुला कर गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास तमाम कॉल रिकॉर्डिंग्स एवं अश्लील व्हाट्सएप चैट है, जिसे वह जांच दल को देंगी एवं ऑफिस का सीसीटीवी कैमरे में भी सारी घटना कैद हुई है. इस मामले में एसडीएम संतोष तिवारी की तरफ से अभी तक उनका पक्ष नहीं रखा गया है.