देवास। शहर से लगे सिया गांव से एक महिला के 3 बेटियों के साथ लापता होने का मामला सामने आया है. 30 जून को महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ 3 बेटियों को लेकर मायके जाने के लिए निकली थी. लेकिन न तो महिला और उसकी तीनों बेटियां और न ही वह रिश्तेदार आज तक महिला के रिश्तेदार के घर पहुंचा है.
मायके जाने के लिए निकली महिला हुई लापता
सिया गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह पंवार की पत्नी गोविंद कुंवर अपनी 9, 7 और डेढ़ साल की तीन बेटियो को लेकर अपने मायके जाने के लिए निकली थी. इस दौरान उनके साथ रतलाम का रिश्तेदार कृष्णपाल सिंह भी मौजूद था. इसके बाद महिला और उसकी तीनों बेटियां लापता हो गई. इस मामले में राजेंद्र सिंह पंवार ने पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज करवाया है.
अपहरण का केस दर्ज, तलाश जारी कृष्णपाल सिंह पर अपहरण का केस
पहले पुलिस ने राजेंद्र सिंह पंवार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. बाद में कृष्णपाल सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. नेमावर हत्याकांड के बाद से पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. बीएनपी पुलिस ने रतलाम, मन्दसौर के जिलों के अलावा, राजस्थान के कई इलाकों में टीमें भेजी है.
देवास, शाजापुर की घटना के बाद उठे सवाल, MP में देश की औसत से दोगुना हैं दलितों पर अत्याचार के मामले
नेमावर की घटना के बाद पुलिस अलर्ट
इससे पहले नेमावर में आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों के लापता होने का मामला सामने आया था. करीब 2 महीने के बाद पुलिस मामले की गुत्थी सुलझा पाई थी. नेमावर के मामले में आरोपी ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका समेत उसके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने पांचों को शवों को जमीन में 10 फीट अंदर गाड़ दिया था.