मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने आत्मदाह की कोशिश, ग्रामीणों ने किया पथराव

देवास जिले के अतवास गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम की पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जबकि कार्रवाई रुकवाने के लिए एक महिला ने खुद को आग भी लगा ली.

dewas news
देवास न्यूज

By

Published : Jul 30, 2020, 1:57 PM IST

देवास। जिले के अतवास गांव में एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. राज्सव विभाग की टीम जब जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो महिला कार्रवाई रुकवाने के लिए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कई लोगों ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला भी कर दिया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला ने खुद को लगाई आग

ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं महिला के पति का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुल्डोजर लेकर खेत में लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली.

राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला और उसके परिवार के लोगों ने सरकारी जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर रखा है. जिससे एक रास्ता बंद हो गया था. रास्ता खुलवाने के लिए जब टीम पहुंची तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम पर हमला भी किया गया. घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details