देवास। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर एक मां के घर तीन बेटियों ने जन्म लिया है. कन्नौद अस्पताल में एक आदिवासी महिला को 5-5 मिनट के अंतराल में तीन बच्चियां हुई हैं.
चैत्र नवरात्र पर एक मां को मिला 3 बेटियों का वरदान, घर में आई खुशियां - देवास
चैत्र नवरात्र पर एक आदिवासी महिला को तीन बेटियां हुई हैं. घर में खुशी का माहौल है.
![चैत्र नवरात्र पर एक मां को मिला 3 बेटियों का वरदान, घर में आई खुशियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2920112-thumbnail-3x2-b.jpg)
चैत्र नवरात्र पर जन्मी तीन बेटियां
कन्नौद सिविल अस्पताल में धाासड गांव की सुशीला बाई ने 5-5 मिनट के अंतराल में तीन बेटियों को जन्म दिया. डॉक्टर और स्टाफ की तत्परता से महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वहीं घर में खुशी का माहौल है.