देवास। शहर के कमलापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत धनतालाब निवासी तुलसाबाई को एक फाइनेंस कंपनी की महिलाओं द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है. महिला के पति का कहना है कि कंपनी से लिए पैसों की किश्त न भर पाने पर महिला को बंधक बनाकर 6 दिन से इंदौर में रखा गया है. इसी को लेकर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है और तीन दिन में महिला को छुड़वाने की मांग की है.
ऋण न चुकाने पर महिला को बनाया गया बंधक, आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन का एसडीओपी को ज्ञापन - Tribal Mukti Morcha Organization
देवास के कमलापुर पुलिस चौकी के धनतालाब में रहने वाली महिला को एक फाइनेंस कंपनी का आधा ऋण न चुकाने पर कंपनी की महिलाओं ने उसे बंधक बना लिया. जिस पर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपाकर महिला को छुड़वाने की मांग की है.
देवास में एसडीओपी को ज्ञापन
बता दें, महिला ने इस फाइनेंस कंपनी से 26 हजार रुपए ऋण के तौर पर लिए थे जिसमें से आधा ऋण उसने चुका दिया था. आरोप है की कंपनी की इंदौर में रहने वाली महिलाएं 27 नवंबर की शाम को ऑटो रिक्शा से तुलसाबाई के घर पहुंची जहां उसे जबरदस्ती इंदौर लेकर चली गई. वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ने इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Dec 6, 2019, 3:26 PM IST