देवास। वन विभाग ने जंगली जानवरों का शिकार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का शिकार करने के मकसद से शिकारी ने दोपहिया वाहन के क्लच वायर का इस्तेमाल किया था.
जब वन विभाग ने आरोपी की तलाश तालोद के जंगलों में की, तो वो जंगल में ही बनी एक झोपड़ी में मिला. जब टीम ने उसकी रहने वाली जगह पर तलाशी ली, तो वहां से कई जानवरों के अंग और नाखून मिले.