मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की 'गंदी बात' : सहेली से बोली-पति के लिए 'night duty' कर लो, सिर्फ एक बार - indecent proposal

अपने पति के लिए अपनी ही परिचित के आगे एक महिला ने ऐसा ऑफर रखा कि सुनने वालों के पांव तले जमीन खिसक गई. मांग थी One Night Stand की. आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली युवती को लुभाने की कोशिश की लेकिन वो थाने पहुंच गई.

indecent proposal
भरोसे से खिलवाड़

By

Published : Jul 7, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 12:05 PM IST

देवास।महिला थाने पहुंची एक युवती ने अपनी पड़ोसन परमहिला ने बेहद शर्मनाक ऑफर रखा. ऑफर जिसने भी सुना वो अवाक रह गया. One Night Stand के बदले पड़ोसन को लालच भी दिया. इस गंदी बात से खफा पड़ोसन ने इसकी शिकायत महिला थाने में कर दी.

ये था Indecent Proposal?
मामला देवास का है. महिला थाने पहुंची पीड़ित ने बताया कि उसकी पड़ोसन ने बेहूदा प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव में उससे एक रात मांगी गई. कहा कि उसे नाइट ड्यूटी करनी है. युवती जब नहीं समझी तो आरोपी ने उसके सामने पैसों के बदले पति के साथ एक रात बिताने का Proposal रखा. इसके पीछे उसने शारीरिक दिक्कतों का हवाला दिया.

मंसूबे को भांपते हुए युवती ने महिला पुलिस थाने में रपट लिखाई. जिसके बाद 354 ए की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की.

बुटिक में काम करती हैं दोनों

दरअसल, युवती और आरोपी महिला एक ही बुटिक में सिलाई का काम करती है. महिला थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों में काफी घनिष्ठता हो गई थी. दोनों एक दूसरे के घर आने जाने लगीं थी. बेतकल्लुफी का फायदा उठाकर महिला ने एक दिन युवती के सामने अपने पति के साथ नाइट ड्यूटी करने का प्रस्ताव रखा. जिसे पहले तो उसने नहीं समझा और जब समझा तो सीधे थाने में फरियाद लेकर पहुंच गई.

मामला दर्ज, आरोपी ने मांगी माफी

पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाई है और भांडा फूटते देख आरोपी ने पुलिस के सामने अपनी करतूत के लिए माफी मांगी है और इसे अपनी गलती करार दिया है. हालांकि मामला 354 ए की धारा 2 के तहत दर्ज हुआ है जो अश्लील दैहिक डिमांड के खिलाफ होता है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details