देवास।महिला थाने पहुंची एक युवती ने अपनी पड़ोसन परमहिला ने बेहद शर्मनाक ऑफर रखा. ऑफर जिसने भी सुना वो अवाक रह गया. One Night Stand के बदले पड़ोसन को लालच भी दिया. इस गंदी बात से खफा पड़ोसन ने इसकी शिकायत महिला थाने में कर दी.
ये था Indecent Proposal?
मामला देवास का है. महिला थाने पहुंची पीड़ित ने बताया कि उसकी पड़ोसन ने बेहूदा प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव में उससे एक रात मांगी गई. कहा कि उसे नाइट ड्यूटी करनी है. युवती जब नहीं समझी तो आरोपी ने उसके सामने पैसों के बदले पति के साथ एक रात बिताने का Proposal रखा. इसके पीछे उसने शारीरिक दिक्कतों का हवाला दिया.
मंसूबे को भांपते हुए युवती ने महिला पुलिस थाने में रपट लिखाई. जिसके बाद 354 ए की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की.