मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब भूख से ही मरना है तो कोरोना से क्या डरना? - die due to hunger

देवास में राशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हितग्राहियों का आरोप है कि जो पात्र हैं, उनको तो राशन नहीं मिल रहा है, लेकिन अपात्रों को आसानी से राशन मिल जा रहा है.

How to follow social distancing on an empty stomach
खाली पेट कैसे हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : Apr 28, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 6:46 PM IST

देवास। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं, जबकि लोग प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए अपने घरों में ही रह रहे हैं और जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन देवास में राशन और राशन कार्ड में करेक्शन को लेकर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे करें, जब उन्हें कोरोना से पहले भूख मारने पर आमादा है.

खाली पेट कैसे हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

देवास के शासकीय कार्यालय में राशन की दुकान पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी बात ये है कि लाइन में लगे लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. हितग्राहियों का आरोप है कि जो पात्र लोग हैं, उनको तो राशन नहीं मिल रहा है, लेकिन अपात्र लोगों को आसानी से राशन की दुकान से राशन दिया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों का मानना है कि जब भूख से मर रहे हैं तो फिर कोरोना से क्या डरना. हितग्राहियों को खाना को नहीं मिल रहा है. वे कहते हैं कि जब भूख से ही मर जाएंगे तो कोरोना बीमारी से क्यों डरें. खाद्य विभाग के अधिकारी भी इनकी समस्या पर खामोश हैं.

Last Updated : Apr 28, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details