मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपज क्रय केंद्रों पर बिल नहीं बनने से गेहूं खरीदी हुई बंद, बढ़ी किसानों की मुसीबत - SDM kc parte

खरीदी केंद्र पर बिल नहीं बनने से गेहूं खरीदी बंद कर दी है, जिससे किसानों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान निराश होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर जा रहे है.

Wheat purchase stopped
गेहूं खरीदी हुई बंद

By

Published : May 19, 2020, 9:30 AM IST

देवास। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है, जिसमें किसानों को अच्छे भाव के साथ ही गांव के आस-पास में ही गेहूं विक्रय की सुविधा मिल रही थी, लेकिन 18 मई यानि सोमवार को दोपहर बाद यह खरीदी भी बंद हो गई, जिसके चलते कई किसान निराश होकर अपने घर लौट गए.

किसान परेशान

कुसमानिया के रहने वाले किसान राजेश धूत ने बताया कि, करीब 600 क्विंटल गेहूं का मैसेज प्राप्त हुआ था. एक ट्रैक्टर होने से ज्यादा समय लग रहा था. अब मैसेज नहीं होना बताकर गेहूं तुलाई बन्द कर दी है, जबकि क्रय करते के लिए दिया गया समय अभी बाकी है. किसान का कहना है कि बिल आज नहीं तो कल बनेंगे, लेकिन केन्द्र प्रभारी को गेंहू की खरीदी जारी रखनी चाहिए, ताकि केंद्र पर आए किसानों को अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस न जाना पड़े, इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

बिल नहीं बनने पर गेहूं खरीदी बंद

कई किसान ऐसे भी है जो किराए पर ट्रैक्टर लेकर केंद्र तक पहुंच रहे हैं. इधर मौसम की मार ने भी किसानों की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र प्रभारी ने मेन गेट पर ही सूचना चस्पा कर दी है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि, 'किसानों के बिल नहीं बनने पर आगामी दिनों तक गेहूं खरीदी बन्द रहेगी.' इस संबंध में केंद्र प्रभारी विनोद जोशी से भी चर्चा की गई, तो बताया गया कि, बिल नहीं बनने से वरिष्ठ अधिकारियों ने गेहूं खरीदी के लिए मना कर दिया है

इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक सत्यनारायण अग्रवाल से चर्चा की, तो पता चला कि, जब तक बिल बनना शुरू नहीं होंगा या दोबारा किसानों को मैसेज नही मिलेंगे, तब तक गेंहू खरीदी बंद रखी जायेगी. मैसेज सुविधा राजधानी भोपाल से है. मैसेज के 48 घण्टे बाद के किसानों के बिल नहीं बन रहे हैं. इस समस्या को लेकर कन्नौद के एसडीएम केसी परते को अवगत कराया गया, तो उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details