देवास।जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने नगरीय इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. प्रशासन ने इस लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को छूट दी हुई है, इसके अलावा जिलेभर की सभी दुकानें बंद की गई हैं.
- साप्ताहिक हाट में कोरोना नियमों का उल्लंघन
देवास में कन्नौद तहसील के कुसमानिया में सोमवार को एक साप्ताहिक हाट लगाया गया था, जिसमें लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. साप्ताहिक हाट में आए दुकानदार और ग्राहक दोनों बिना मास्क के दिखे. हालांकि, जिला प्रशासन ने नगरीय इलाकों में इस तरह के बाजार लगने पर पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी साप्ताहिक हाट का आयोजन किया जा रहा है.