देवास। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के बेटे के विवाह समारोह में खास बात ये रही कि इसमें 'से नो टू प्लास्टिक' का संदेश देते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया.
कांग्रेस नेता के बेटे की शादी बनी मिसाल, दिया 'से नो टू प्लास्टिक' का संदेश - स्वच्छता की दिशा में शादी बनी मिसाल
देवास में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के मनोज राजानी के बेटे की शादी स्वच्छता की मिसाल बन गई. ये समारोह पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रहा. शादी में कांग्रेस के कई नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल हुए.
शादी बनी मिसाल
मनोज के पुत्र पवेल की शादी समारोह का आयोजन शहर के नंदन कानन रिसोर्ट में किया गया, जिसमें कई वर्तमान और पूर्व प्रशानिक महकमे के आला अधिकारियों ने शिरकत की, समारोह में उज्जैन, देवास और धार के कलेक्टर, एसपी शामिल हुए.
शादी समारोह में लगभग 10 से 15 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जिसे इंदौर के सयाजी होटल एंड रिसोर्ट ने तैयार किया. खास बात ये रही कि भोजन में शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखा गया और नो प्लास्टिक का अनोखा संदेश भी दिया गया.
Last Updated : Feb 16, 2020, 11:14 AM IST