मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ देवास, मंजिल के लिए उफनते नदी-नालों से टकरा रही आवाम

लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ देवास

By

Published : Sep 9, 2019, 1:09 PM IST

देवास। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं. वहीं भारी बारिश के चलते नर्मदा, कालीसिंध, गूनेरा-गूनेरी, बागदी सहित अन्य नदियां खतरे के निशान को पार करने लगी हैं.

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ देवास

आंकड़ों के अनुसार, जिले भर में अब तक 40 इंच, जबकि शहर में 32 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीती रात से रूक रूककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. जिले के कई इलाके व कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी भरने से बारिश रुकने के बाद मोटर व बाल्टी के सहारे घरों से पानी बाहर निकाल रहे हैं.

भारी बारिश के चलते सोनकच्छ, खातेगांव, हाटपिपल्या, बागली सहित अन्य तहसीलों में जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details