देवास। रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना परिसर में बारिश का पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक से तीन फीट तक पानी भर जाने से टीआई रूम और लॉक अप रूम सहित पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है.
पानी भरने से पुलिसकर्मी परेशान. थाने परिसर में भरा पानी
शहर में पिछले दो दिनों से शाम के समय हो रही बारिश के कारण देवास रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना परिसर में बारिश का पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक से तीन फीट तक पानी भर जाने से टीआई रूम और लॉकअप रूम सहित पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है. जिसके कारण जीआरपी थाना परिसर पुलिसकर्मियों और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
थाने में नहीं है ड्रेनेज सिस्टम
अचानक हुई मुसलाधार बारिश के कारण जीआरपी थाने के सारे जरूरी कागजात और दस्तावेज भी भीग गए हैं. बारिश के चलते अक्सर यहां पानी जमा हो जाता है, जिससे रिकॉर्ड रूम और असलहा रूम सहित अन्य स्थानों पर पानी भर जाता है. इसके अलावा बारिश के दिनों में थाने की हालत बहुत दयनीय हो जाती है. ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण थाने में अक्सर पानी भर जाता है. जिसके कारण रेलवे स्टेशन परिसर में थाने के बाहर बने डिवाइडर व अन्य स्थानों पर कई फाइलें और आवश्यक सामान को पुलिस कर्मियों को धूप में सुखाते नजर आए
समुद्र में हो रही हलचल से MP में 7 दिन पहले तो नहीं पहुंचा Monsoon !
टीआई रूम और लॉक अप रूम सहित पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है. जिसके कारण जीआरपी थाना परिसर पुलिसकर्मियों और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक हुई मुसलाधार बारिश के कारण जीआरपी थाने के सारे जरूरी कागजात और दस्तावेज भी भीग गए.