मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने विष्णु दत्त शर्मा, कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न - प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को बनाए जाने के बाद जिला बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बीजेपी के जिला महामंत्री ने बताया की वीडी शर्मा, विद्यार्थी परिषद में लंबे समय तक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं और बीजेपी के महामंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं, ऐसे दृष्टिकोण में युवा नेतृत्व परंपरा के माध्यम से आया है.

Vishnu Dutt Sharma became BJP's state presidentt
वीडी शर्मा के बीजेपी अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में जश्न

By

Published : Feb 15, 2020, 8:27 PM IST

देवास। जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को बनाए जाने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है, वहीं देवास के बीजेपी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया.

बता दें की बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता विष्णु दत्त शर्मा के साथ विद्यार्थी परिषद में काम के पुराने अनुभवों और उनकी कार्यप्रणाली को बीजेपी के जिला महामंत्री ने बताया और साथ ही नगर निगम पार्षदों के आगामी चुनाव को लेकर भी टिकट वितरण और चुनाव के अच्छे परिणाम की बात करते हुए जिला बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया.

विष्णु दत्त शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के लंबे समय तक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं. वहीं बीजेपी के महामंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं और ऐसे दृष्टिकोण में युवा नेतृत्व परंपरा के माध्यम से आया है. इसमें मंडल अध्यक्ष 35 साल के बाद जिलाध्यक्ष 55 साल का नया नेतृत्व पार्टी के साथ आया है. वहीं पुराने लोग जो मार्गदर्शक रहे हैं वो कहीं ना कहीं देखने में भी आ रहा है. विष्णु दत्त शर्मा विद्यार्थी परिषद के कई पदों पर कार्यकर्ता रहे हैं और साथ ही जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े रहे हैं.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर रहें हैं और उनको साथ लेकर निश्चित ही विष्णु दत्त शर्मा पार्टी के पुराने और नए नेतृत्व दोनों को साथ मिलाकर बीजेपी पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details