एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई सोसाइड केस : देवास के विश्नोई समाज ने की सीबीआई जांच की मांग - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
देवास जिले के खातेगांव में विश्नोई समाज के लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने बीते दिनों थाना प्रभारी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
देवास। राजस्थान के सादुलपुर राजगढ़ में पदस्थ एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई ने बीते सप्ताह आत्महत्या कर ली थी. विश्नोई सादुलपुर राजगढ़ में थाना प्रभारी के पद पर सेवा दे रहे थे. पूरे राजस्थान पुलिस में उनकी छवि एक ईमानदार, लगनशील और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में थी. इसके चलते विश्नोई समाज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम खातेगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की है.
दरअसल विश्नोई समाज ने अपने परिवार के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने सिस्टम के फेल होने जैसी बातें लिखी है. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दबाव को भी प्रमुख कारण बताया है. घटना के बाद से ही विश्नोई समाज में आक्रोश है. समाज के लोगों का आरोप है कि उनकी आत्महत्या के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है. जिसके चलते अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन की समस्त प्रदेश और जिला इकाइयां प्रत्येक शाखा स्तर पर ज्ञापन सौंपकर इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही हैं. प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को खातेगांव में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन देवास जिला इकाई औऱ बिश्नोई महासभा के साथ ही विश्नोई मंडल खातेगांव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है.
उन्होंने मांग की है कि विष्णु विश्नोई की आत्महत्या के पीछे के कारणों की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसआईटी का गठन किया जाए. साथ ही सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए. इससे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को न्याय मिल सके. इस दौरान अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अजय विश्नोई , राजेश पवार सचिव बिश्नोई मंडल खातेगांव, विश्नोई महासभा से किशन खिलेरी, युवा संगठन के पुनित डूडी, अजीत गोदारा, संदीप खिलेरी, नवीन सारन उपस्थित थे.