मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: 200 लोगों के बीच कर रहे थे शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत 8 पर केस दर्ज - wedding ceremony in Dewas

जिले में एक शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है. शादी समारोह में 200 लोग शामिल थे. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हा-दुल्हन समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

Case filed on 8 including bride and groom
दूल्हा-दुल्हन समेत 8 पर केस दर्ज

By

Published : May 5, 2021, 2:50 PM IST

देवास। कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बुरुट में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शादी में सिर्फ 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है.

दूल्हा-दुल्हन समेत 8 पर केस दर्ज

शादी में 200 लोग शामिल

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक मई को सूचना मिली थी कि ग्राम बुरुट में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. शादी में करीब 200 लोग शामिल हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के समझाने पर भी वह नहीं मानें और उन्हें धमकियां देने लगे. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

अनोखी शादी: प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में लिए फेरे, जानें मामला

कोरोना गाइडलाइन का पालन करें

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details