देवास। कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बुरुट में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शादी में सिर्फ 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है.
शादी में 200 लोग शामिल
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक मई को सूचना मिली थी कि ग्राम बुरुट में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. शादी में करीब 200 लोग शामिल हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के समझाने पर भी वह नहीं मानें और उन्हें धमकियां देने लगे. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.