मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास : महू नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला, हादसे में बाल बाल बचा था किसान - देवास न्यूज

महू नदी पार करते वक्त किसान की बाइक पानी बह गई थी. जिसे आज ग्रामीणों की मदद से निकाल ली गई है.

नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला,

By

Published : Sep 16, 2019, 8:04 PM IST

देवास। भारी बारिश से महू नदी उफान पर है. उफान पर होने के कारण नदी पार कर रहे किसान की बाइक दो दिन पहले नदी में बह गई थी. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया है.

नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला,
किसान का कहना है कि वह किसी काम से आमला ताज गांव जा रहा था. उसी दौरान किसान महू नदी पर बने पुल को पार कर रहा था. अचानक पुल पर पानी बढ़ने के कारण उसका संतुलन बिड़ग गया और किसान बहने लगा. जिससे देख लोगों ने तुरंत किसान को बचा लिया था. लेकिन किसान की बाइक तेज बहाव में बह गई थी. नदी में पानी कम होने के बाद किसान दो दिन बाद नदी के किनारे पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बाइक को उठाकर नदी से बाहर निकाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details