देवास : महू नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला, हादसे में बाल बाल बचा था किसान - देवास न्यूज
महू नदी पार करते वक्त किसान की बाइक पानी बह गई थी. जिसे आज ग्रामीणों की मदद से निकाल ली गई है.
नदी में बही बाइक को ग्रामीणों ने निकाला,
देवास। भारी बारिश से महू नदी उफान पर है. उफान पर होने के कारण नदी पार कर रहे किसान की बाइक दो दिन पहले नदी में बह गई थी. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया है.