देवास। देवगढ़ के रहने वाले ग्रामीणों ने हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों की मांग है कि देवगढ़ गांव से रमल खेड़ी गांव तक रोड के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करा जाए. साथ ही इंद्रा कालोनी में सीसी रोड बनवाई जाए.
अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, मांग जल्द पूरी होने का मिला आश्वासन - dewas news
देवास के देवगढ़ में रोड के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने और सीसी रोड़ बनवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा हैं.
रोड की मांग कर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीण श्रीराम पाटीदार ने बताया कि ग्राम देवगढ़ से ग्राम रमल खेड़ी तक रोड निर्माण 2011-12 में स्वीकृत होकर शुरू किया गया था. जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसकी जांच करा कर रोड के निर्माण कार्य को फिर से शुरू करा जल्द से जल्द से पूरा किया जाए. साथ ही इंद्रा कालोनी में सीसी रोड भी बनवाई जाए.
वहीं विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि अधूरे रोड़ निर्माण की जांच करा कर शीघ्र ही उस पूरा कराया जायेगा. और सीसी रोड भी बनवा दी जाएगी.
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:24 AM IST