मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने मनाई बाग रसोई, खेत में किया भोजन - dewas collector

देवास बागली क्षेत्र में कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण चापड़ा नगर के ग्रामीणों ने बाग रसाई का आयोजन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाकर खेतों पर जाकर भोजन बनाया और एक साथ वहीं परिजनों को भोजन कराया है.

Villagers organize garden kitchen for good rain in Dewas
अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों किया बाग रसोई का आयोजन

By

Published : Jul 29, 2020, 4:44 PM IST

देवास। जिले के बागली क्षेत्र में कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण चापड़ा नगर के ग्रामीणों ने बाग रसोई का आयोजन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाकर खेतों में जाकर रसोई बनाई और लोगों को भोजन कराया है.

बागली अंचल ग्रामीण क्षेत्र में कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसान चिंतित नजर आ रहे हैं, इसके लिए ग्रामीण तरह-तरह के टोटके भी कर रहे हैं. कोई बाग रसोई का आयोजन कर रहा है तो कहीं मेंढक की शादी कराई जा रही है ताकि इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करें.

जिले के बागली क्षेत्र में सावन माह के दो हप्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है. पिछले कई दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. इसी को लेकर बागली के चापड़ा नगर में पुरानी परंपरा के अनुसार बाग रसोई का आयोजन किया गया है. इसके अनुसार गांव के सभी निवासी गांव के बाहर खेतों पर खाना बनाकर वहीं परिजन के साथ भोजन करते हैं, इस दौरान गांव में किसी के भी घर चूल्हा नहीं जलता.

गांव के पटेल, पंडित और सभी समाज जनों के साथ गांव और उसके आस-पास स्थापित सभी देवी-देवताओं का पूजन करते हैं, बाग रसोई के दौरान बच्चों और महिलाओं ने झूले का भी आनंद लिया. पंडित मिश्री लाल व्यास के मुताबिक बाग रसोई का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बरसात करें, कई बार ऐसा होता है कि बारिश कई दिनों तक नहीं होती है तो इंद्र देव की पूजा की जाती है. ताकि इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी वर्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details