आधार कार्ड के लिए संघर्ष, ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग - adhar card centre
देवास के कुसमानिया, ननासा गांवों में नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की ग्रामीणों ने मांग की हैं.
![आधार कार्ड के लिए संघर्ष, ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग villagers-demand-to-start-a-new-aadhar-card-center-in-kannod-of-dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5878671-thumbnail-3x2-img.jpg)
ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की मांग
देवास। जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद नगर के परेशान ग्रामीणों ने कुसमानिया, ननासा आदि गांवों में नए आधार सेंटर शुरू करने की मांग की है. दरअसल कन्नौद नगर स्थित SBI बैंक की शाखा में सुबह 6 बजे से ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन लग जाती है. सैकड़ों लोगों में 35-40 लोगों के आधार कार्ड ही बन पाते हैं और बाकी लोग निराश होकर घर लौटना पड़ता हैं.
ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की मांग
Last Updated : Jan 29, 2020, 11:44 AM IST