देवास। स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करना मनचलों को महंगा पड़ गया. छात्राओं के साथ रोजाना छेड़खानी करने वाले मनचलों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
स्कूल छात्राओं से छेड़छाड़ करना मनचलों को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, VIDEO VIRAL - villagers beaten the flirting boys in dewas
देवास में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं पुलिस ने 4 मनचलों को गिरफ्तार किया है.
![स्कूल छात्राओं से छेड़छाड़ करना मनचलों को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, VIDEO VIRAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3816213-thumbnail-3x2-dewas.jpg)
इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूली छात्राएं छेड़खानी का विरोध कर रही हैं, लेकिन मनचले अपनी हरकत से बाज़ नहीं आ रहे हैं. जिसकी सूचना ग्रामीणों को लगी, तो वे मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि मनचले छात्राओं पर गंदी-गंदी फब्तियां भी कसा करते थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 4 मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल भौरांसा नगर में स्थित कन्या हाईस्कूल के पास कुछ मनचले साइकिल से स्कूल जा रही छात्राओं को परेशान करते थे, हालांकि पीड़ित छात्राएं कई दिनों से सहन कर रही थीं, लेकिन मनचलों ने छात्राओं की साइकिल के आगे बाइक से स्टंट दिखाते हुए कट दिखाया, जिससे छात्राएं रोड पर गिर गईं. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो वे मौके पर पहुंच गए और मनचलों की दनादन पिटाई करने लगे.